- GGIMS में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत
- MBA, MCA, BCA के नव नामांकित विद्यार्थियों का अभिनंदन किया
बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS), बेगूसराय में वीरवार को तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इस दौरान सबसे पहले MBA, MCA, BCA में नव नामांकित विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा झा ने कहा कि आप उंचाइयों तक पहुंचें इसके लिए दायरे में रहकर सर्वव्यापी बनने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। आपका अनुशासन और क्लास में नियमतिता ही आपके सपनों को साकार करने की कुंजी है। यह रैगिंग फ्री कैंपस है और यहां का हर सत्र आपको सफलता के करीब ले जाएगा।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डाॅ. सुधा झा व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद संस्थान के सीनियर छात्र मुकेश कुमार ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। फिर MBA सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा सुप्रिया, करिश्मा और वंदना ने स्वागत गान गाया।
जिले के विकास के लिए हमें उद्यमिता को बढ़ावा देना होगा: प्रो. राजीव
प्रो. राजीव कुमार ने इंडक्शन प्रोग्राम में उद्यमिता के महत्व पर जोर दिया। कहा कि बेगूसराय को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हमें उद्यमिता को बढ़ावा देना होगा। आप में से ही कोई आने वाले कल का सफल उद्यमी होगा, जो न केवल अपने भविष्य को संवारने का काम करेगा, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देगा।
तकनीक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा: प्रो. विवेक
प्रो. विवेक ने दिन-प्रतिदिन की जिंदगी में तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तकनीक अब केवल एक उपकरण नहीं है, बल्कि यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। आपको इसे न सिर्फ सीखना है बल्कि इसे अपने कार्यों में प्रभावी ढंग से उपयोग भी करना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी भूमिका सराहनीय रही
कार्यक्रम की सफलता में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. विवेक कुमार और प्रो. सबाहत अंजुम का योगदान सराहनीय रहा। इसके अलावा, डॉ. अभिजीत कुमार, प्रो. विक्रमादित्य, प्रो. गोपाल, प्रो. राजेश, प्रो. अनु मिश्रा, प्रो. अनुभा, प्रो. अर्चना, स्नेहा सहित सभी फैकल्टी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई। मंच संचालन राजेश और MCA सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा ईशा ने किया।