बेगूसराय। लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विषय प्रवेश करवाते हुए संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जब राधाकृष्णन जी सोवियत संघ के राजदूत बने थे। उस समय भारत और सोवियत संघ के बीच रिश्ते मधुर नहीं थे, परंतु अपनी बुद्धिमता से स्टालिन जैसे तानाशाह को भी इन्होंने अपना मित्र बना लिया।

गुरु का सम्मान हमेशा होना चाहिए
महापौर पिंकी देवी ने कहा कि माता-पिता-गुरु हमेशा अपने छात्रों को खुद से अधिक ऊंचाई पर देखना चाहते हैं। अतः गुरु का सम्मान हमेशा होना चाहिए। उप महापौर अनीता देवी ने कहा कि लड़कियों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ योग और शारीरिक शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। इस संसार में शिक्षक निःस्वार्थ भाव से छात्रों का हित चाहते हैं। पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। किसी भी बच्चे का प्रथम पाठशाला घर होता है और प्रथम शिक्षिका मां होती है। अतः सभी शिक्षकों को नमन करता हूं।
हम अपनी जिद पर कल भी अड़े थे, आज भी अड़े हैं कविता का किया पाठ
कवि प्रफुल्ल मिश्रा ने अपनी कविता “हम अपनी जिद पर कल भी अड़े थे, आज भी अड़े हैं। मेरे सपने कल भी बड़े थे, आज भी बड़े हैं” के द्वारा छात्र एवं छात्राओं की तालियां बटोरीं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वार्ड पार्षद गौरव सिंह राणा ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही आप साक्षर कहला सकते हैं। इसलएिहर उम्र के लोगों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेना चाहिए।
छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अंत में टेस्ट में अच्छे अंक लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक प्रथम परमार, प्रशिक्षक खुशी, सक्षम, प्रेम सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।
