बेगूसराय | नगर निगम के समीप स्थित टाउन हॉल (दिनकर कला भवन) में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। टाउन हॉल में इन दिनों जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। मजदूर रिपेयरिंग के काम में जुटे हैं। शनिवार को भी मजदूर मंच की रिपेयरिंग कर रहे थे। इसी दौरान दर्शक दीर्घा में अचानक छत की सीलिंग भरभराकर गिर गई। दर्शक दीर्घा के समीप किसी के नहीं रहने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कलाकारों ने वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसकी जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद विभाग के इंजीनियर ने मौके का मुआयना किया। इस संबंध में आशीर्वाद रंगमंडल के निदेशक अमित रौशन ने जिला पदाधिकारी से जांच की मांग की है। फैक्ट रंगमंडल के रेपेटरी चीफ चंदन कुमार वत्स ने कहा कि दिनकर कला भवन में ढंग से नहीं हो रहा है। प्रशासन अपनी निगरानी में काम कराए और मामले की जांच करे।
1 thought on “टाउन हॉल के छत की सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर”
खबर की मांग फॉलोअप है.कार्य की प्राक्कलित राशि और परिमाण विपत्र के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं? इसकी जॉच परिणाम विपत्र के स्पेसिफिकेशंस और ध्वस्त छत(रूफ) की सामग्री की गुणवत्ता का मिलन से अंतर स्पष्ट होगा.