Download App from

IAS तुषार सिंगला ने प्यार की खातिर बदला था कैडर, IPS नवजोत सिमी से शादी के बाद पश्चिम बंगाल कैडर से बिहार आए

तुषार सिंगला बेगूसराय के नए डीएम बने हैं। वे 2015 बैच के आइएएस ऑफिसर हैं। IPS नवजोत सिमी से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर पश्चिम बंगाल से बिहार करवा लिया।

डेस्क | तुषार सिंगला बेगूसराय के नए डीएम बने हैं। वे 2015 बैच के आइएएस ऑफिसर हैं। उनका जन्म 3 जून 1990 को पंजाब के बरनाला में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। इन्होंने आइआइटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग से बीई की डिग्री हासिल की है। इसके बाद जेएनयू से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर की पढ़ाई की। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के दूसरे अटेंप्ट में 86वीं रैंक हासिल की थी। पेपर-वन में 85 सवाल और पेपर- टू में 78 सवालों के जवाब दिए थे। यूपीएससी क्रैक करने के बाद तुषार को पश्चिम बंगाल कैडर मिला था।

तुषार सिंगला ने वैलेंटाइन डे के दिन ऑफिस में की थी कोर्ट मैरेज

आइएएस तुषार सिंगला ने लव मैरिज की है। उनकी शादी का वाकया भी काफी दिलचस्प है। बता दें कि उनकी पत्नी नवजोत सिमी बिहार कैडर की IPS हैं। नवजोत सिमी 2018 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं। एक ऑफिशियल ट्रेनिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई। यहीं से दोनों ने एक-दूसरे जानना शुरू किया। तुषार पश्चिम बंगाल में थे जबकि नवजोत सिमी बिहार में कार्यरत थीं। शादी के लिए दोनों को समय नहीं मिल पा रहा था। 14 फरवरी 2020 को तुषार ने पश्चिम बंगाल स्थित अपने कार्यालय में ही नवजोत सिमी से कोर्ट मैरेज की। इसके बाद मंदिर में भी शादी की। शादी के बाद तुषार ने अपना कैडर बिहार करवा लिया।

अजब संयोग : दोनों पंजाब के रहने वाले और दूसरी बार में यूपीएससी क्रैक किया
तुषार सिंगला और उनकी पत्नी नवजोत सिमी में कॉमन फैक्टर यह है कि दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और दोनों ने यूपीएससी को दूसरी बार में क्रैक किया। तुषार जहां पंजाब के बरनाला निवासी हैं वहीं नवजोत गुरदासपुर की रहने वाली हैं। दिसंबर 1987 काे जन्मीं नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, लुधियाना से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की है। डेंटिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना रुख यूपीएससी की ओर किया और दूसरी बार में सफलता प्राप्त की। डॉ. नवजोत सिमी और पति तुषार सिंगला के सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलाेअर हैं।

यह खबर भी पढ़ें :-

बेगूसराय के नए डीएम होंगे तुषार सिंगला

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x