बेगूसराय। गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में मंगलवार को शिक्षक संघ की आपात बैठक बुलायी गयी। बैठक में विगत 09 सितम्बर 2024 को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अन्तर्गत महाराजा महाविद्यालय के हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ० शुचि स्नेहा के साथ परीक्षा में वीक्षण कार्य के दौरान हुई मारपीट की घटना की गणेशदत्त महाविद्यालय शिक्षक संघ ने कड़ी निंदा की । इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रो अंजनी कुमार ने कहा कि यह एक दुःखद और निंदनीय घटना है। छात्र-छात्राएं शिक्षकों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। शैक्षिक व्यवस्था और शिक्षक की मर्यादा को तार तार करने के इस कुत्सित प्रयास की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। इस संकट की घड़ी में पूरा शिक्षक संघ मजबूती के साथ डॉ० शुचि सिन्हा के साथ खड़ा है। विगत कुछ वर्षों से बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों में’ इसतरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति देखी जा रही है, लेकिन प्रशासन के द्वारा शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षकों में’ नाराजगी का माहौल है।
विश्वविद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार
वहीं सचिव डॉ राकेश रौशन ने कहा कि शिक्षक संघ सरकार से यह मांग करती है कि विश्वविद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए। जिससे विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से अध्ययन-अध्यापन कार्य संपादित हो सके। बैठक में डॉ अरमान आनंद ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज का नैतिक पहिया अपनी धुरी से निकल चुका है। विद्यालय महाविद्यालय विद्या के बदले हिंसा का केंद्र बन रहा है। इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
