एजेंसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी साेमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (अहमदाबाद-भुज) को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन पीएम अब इस ट्रेन को 17 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी इसी दिन है। वहीं, रेलवे मंत्रालय ने इस ट्रेन का नाम वंदे मेट्रो से बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंचेगी। जबकि भुज से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 18 सितंबर से चलेगी। भुज से यह ट्रेन हर दिन सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजकर 50 मिनट पर ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन का किराया 455 रुपए होगा।
EMU की तरह चलेगी यह ट्रेन, लेकिन स्पीड ज्यादा होगी
रेलवे के मुताबिक, नमो भारत रैपिड रेल का निर्माण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर किया गया है। हालांकि ये ट्रेन छोटी दूरी के लिए चलेंगी। छोटी दूरी की इन ट्रेनों का संचालन EMU की तरह ही होगा। हालांकि नमो भारत रैपिड रेल में ज्यादा सुविधा होगा और इसकी स्पीड भी ज्यादा होगी।
12 कोच में 1150 यात्रियों के बैठने की सुविधा
बताया गया कि इस ट्रेन में 12 कोच हैं और करीब 1,150 यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं वहीं वंदे मेट्रो ट्रेन शहर के मध्य से परिधीय शहरों को जोड़ेंगी। वंदे मेट्रो 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है। वंदे मेट्रो ट्रेन को टक्कर रोधी ‘कवच’ जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित किया गया है।