- बेगूसराय में पटना NIFT के एक्सटेंशन सेंटर का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उद्घाटन किया
- अभी जीविका दीदियों को दिया जाएगा टेलरिंग का प्रशिक्षण
- 25-31 जीविका दीदियों का होगा एक बैच
- स्किल डेवलपमेंट के लिए NIFT और NSDC के बीच हुआ एमओयू
बेगूसराय | बेगूसराय में मंगलवार को पटना NIFT (national institute of faishon technology) के एक्सटेंशन सेंटर का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनिता राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब हमें यहां पत्थर पर लकीर खींचनी है। जिस प्रकार पानीपत और लुधियाना टेक्सटाइल हब है, उसी तरह मैं बेगूसराय को लुधियाना-पानीपत बनाऊंगा। जिले को स्किल डेवलपमेंट का हब बनाएंगे। पापड़ उद्योग कलस्टर को नया आयाम दूंगा। मोदी सरकार में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि NSDC (national skill development concil) यहां NIFT का बैकबोन होगा। जब ये दोनों संस्थान एक साथ आ जाएंगे तो जीविका दीदियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। अभी जीविका दीदी के ट्रेनिंग से केंद्र की शुरुआत हो रही है। जल्द ही यहां युवाओं को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि बेगूसराय में NIFT का विस्तार केंद्र खुल सकता है, लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार में सब कुछ संभव है।
कहा- जीविका दीदी की आदमनी 10 हजार से कम न हो, वे लखपति दीदी बनें
केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जीविका दीदियों को धन्यवाद देता हूं। ये जीविका दीदी गुम्मा वोट हैं। इन्हीं की बदौलत मैं आज यहां खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि किसी बड़े व्यक्ति ने कहा था कि सपने वो देखो जो आपको सोने न दे। मैं भी वही सपना देख रहा हूं और जीविका दीदिदयों को एक्सपोर्टर बनते देखना चाहता हूं। यहां NIFT के एक्सटेंशन सेंटर में उन्हें मैनेजमेंट के साथ एंटरप्रेन्योरशिप भी सिखाया जाएगा। Jems & Jwellery के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। आज जो NIFT और NSDC के बीच एमओयू हुआ है वह जीविका दीदियों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा। आपकी आमदनी 10 हजार से कम न हो। आप जीविका दीदी से लखपति दीदी बनें, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।
जीविका दीदी से क्या कुछ कहा केंद्रीय मंत्री ने सुनिए…
टेक्सटाइल हब बनेगा बेगूसराय : एमएलसी सर्वेश कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि आज पटना NIFT का एक्सटेंशन सेंटर खुला है, यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने NIFT के स्थायी सेंटर के लिए डीएम तुषार सिंगला से बियाडा में खाली पड़े 5 एकड़ की जमीन मांग की। जिले में करीब साढ़े तीन लाख जीविका दीदियों के माध्यम से प्रत्येक माह 400 टन नमक का कारोबार हो रहा है। आने वाले समय में हम फैशन टाउन के रूप में अपनी पहचान स्थापित करें इसके लिए पुरजोर कोशिश करनी होगी। यह जिला अब तक औद्योगिक राजधानी रहा है, लेकिन आज इसने टेक्सटाइल हब बनने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया है।
बहन-बेटियां विकसित होंगी तो राज्य का विकास होगा: कुंदन कुमार
नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि जब बहन-बेटियों का विकास होगा तो निश्चित रूप से जिले और प्रदेश का विकास होगा। जिस NIFT के विस्तार केंद्र का उद्घाटन हुआ है उसे हम गति प्रदान करेंगे।
बियाडा के अधिकारियों से बात कर जमीन की फाइल सरकार को भिजवाऊंगा : डीएम सिंगला
कार्यक्रम को संबोिधत करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि NIFT के स्थायी केंद्र खोलने के लिए बियाडा की जिस 5 एकड़ जमीन की जरूरत होगी उसके लिए अधिकारियों से बात कर फाइल को जल्द ही सरकार के पास भिजवाऊंगा। उन्हें इस बात पर भी बल दिया कि अगर बियाडा की जमीन नहीं मिली तो कहीं और जमीन देखी जाएगी। उन्होंने जीविका दीदियों से अपील की कि आपलोगों को आज जो अवसर मिल रहा है उसका भरपूर उठाइए और ऐसा काम कीजिए कि यहां का बना कपड़ा अन्य जिलों और प्रदेश के बाहर भी बिके।
समारोह को इन लोगों ने भी संबोधित किया
उद्घाटन समारोह को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनिता राय, पूर्व मेयर संजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, सदर एसडीओ, डीएसपी-2 भास्कर रंजन, पटना NIFT के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा, एनडीसी के क्षेत्रीय प्रमुख (उत्तर) जितेंद्र शर्मा, निफ्ट पटना के रजिस्ट्रार विक्रांत लखनपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन निफ्ट की अभिलाषा सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन NIFT के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पौधा भेंट कर किया गया।
संबंधित खबर पढे़…
NIFT BEGUSARAI : बेगूसराय के देवना में खुला NIFT का विस्तृत सेंटर, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन