दरभंगा | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के कुलपति की फोटो लगाकर, फर्जी वाट्सएप अकाउंट से ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रोक्टर ने 21 सितंबर को यूनिवर्सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में प्रोक्टर ने बताया है कि शनिवार की देर रात विश्वविद्यालय के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (विज्ञान) और भौतिकी विभाग के प्रो. अरुण कुमार सिंह को मोबाइल नंबर 9950475508 से वाट्सएप के जरिए मैसेज भेजा गया और बाद में वाट्सएप कॉल भी किया गया। इसके जरिए उनसे रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया। कितने रुपए मांगे गए, इसकी जानकारी नहीं दी गई। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पहले भी हो चुका इस तरह प्रयास
प्रोक्टर ने दी गई शिकायत में यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को बदनाम करने की नियत से ऐसा किया जा रहा है। इससे पूर्व इसी साल 30 जुलाई को भी ऐसी ही घटना घटी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है। प्रोक्टर ने विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर, कर्मचािरयों को आगाह भी किया है कि अगर ऐसी सूचना या कॉल आए तो तुरंत थाने को सूचित करें। किसी प्रकार का लेन-देन न करें। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजक्शन न करें।