बेगूसराय | भाजपा के फायर ब्रांड नेता बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को और भाजपा नेता सह भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमरेंद्र कुमार अमर को शुक्रवार को पाकिस्तान से मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। अमरेंद्र कुमार अमर ने इसकी जानकारी तत्काल एसपी मनीष कुमार को देते हुए नगर थाना पुलिस को शिकायत भी दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच जुटी है।
इस संबंध में अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि वे कोर्ट आने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान सुबह 11:28 बजे पाकिस्तानी नंबर 923276100973 से वाॅसट्एप कॉल आया। कॉल करने वाले के डीपी पर पुलिस की फोटो थी इस कारण कॉल रीसिव किया। कॉल करने वाले ने पहले पूछा कि तुम कहां हो? इसके बाद उसने किसी के गिरफ्तारी की बात कह कर मुझे और सांसद गिरिराज सिंह को अंजाम भुगतने की धमकी दी।
केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग
अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि गिरिराज सिंह के ऊपर पहले से ही खतरा है। उन्होंने इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी NIA या CBI से कराने की मांग की है। साथ ही सुरक्षा भी गुहार लगाई है।
कॉल करने वाले के वाट्सएप डीपी पर लगी है दिल्ली पुलिस कमिश्नर की फोटो
अमरेंद्र कुमार अमर को जिस पाकिस्तानी नंबर से वाट्सएप कॉल आया है उसकी डीपी में एक पुलिस वाले की फोटो लगी है। जब इस फोटो को गूगल सर्च किया तो फोटो दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की बताई गई। संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आइपीएस ऑफिसर हैं।
हिंदुओं के मुद्दे पर मुखर रहते हैं गिरिराज
गिरिराज सिंह हिंदुओं के मुद्दे पर काफी मुखर रहते हैं। देश विरोधी तत्वों के खिलाफ वे तीखे बयान देते रहते हैं। यहां तक कि ऐसे कट्टरपंथी तत्व जो भारत में हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी कृत्यों को अंजाम देते हैं या फिर जेहादी मानसिकता से ग्रसित हों उनके खिलाफ भी गिरिराज खुलकर बोलते हैं। शुक्रवार को भी गिरिराज ने अपने सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू-साधुओं पर टिका-टिप्पणी कर रहे हैं वो कबीर जी की पंक्ति को पढ़ लें : कांकर पाथर जोरि कै मस्जिद लई बनाय। ता चढि मुल्ला बांग दे क्या बहरा हुआ खुदाय!
