Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Jan Suraj : बिहार में दो तिहाई बहुमत से जन सुराज की सरकार बनेगी

सुह्रद नगर बाघा स्थित जन सुराज के कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। इसमें जिले से जन सुराज की राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्यों की घोषणा की गई।
  • जिले से जन सुराज की राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्यों की घोषणा

बेगूसराय | सुह्रद नगर बाघा स्थित जन सुराज के कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। इसमें जिले से जन सुराज की राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्यों की घोषणा की गई। जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि बेगूसराय से संजय गौतम, महिला नेत्री पूर्व प्रमुख रीता सिंह, सुभद्रा सहनी, राजीव कुमार पासवान, गौतम कुमार, कन्हैया सिंह, शिवचंद्र महतो, सुरेश रौशन, मजहर अली, सरवर अली, डॉ. एस मजाहिर, डॉ. एस कुमार, रमेश सिंह, डॉ. निशांत रंजन, सुधांशु सिंह, रीता पासवान, गालिब शाहीन, सुरेंद्र सहनी, रजनीश कुमार सिंह अधिवक्ता, डॉ. संजय कुमार पासवान, ओम प्रकाश यादव, डॉ. एस मजाहिर, डॉ. रंजन कुमार चौधरी, विंग कमांडर रंजीत कुमार, टिंकू राय, रमेश सिंह, डॉ. निशांत रंजन इत्यादि के नामों की घोषणा की गई। जारी हुई समिति के अलावा पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिला, दलित, अभियान समिति और राज्य संरक्षक मंडल की घोषणा बाद में की जाएगी।

18 पंचायत के लोग 2 अक्टूबर को पटना चलेंगे
संजय गौतम ने बताया कि बेगूसराय जिले के जन सुराज के संस्थापक सदस्यों में स्थापना दिवस को लेकर बहुत उत्साह है। जिला के पदाधिकारियों ने तय किया है कि बेगूसराय के 18 प्रखंड के सभी पंचायत के लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। 2 अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बिहार के तीन लाख संस्थापक सदस्य पटना पहुंचेंगे । सरवर अली ने कहा कि स्थापना अधिवेशन में पार्टी के संविधान का प्रारूप रखा जाएगा और जन सुराज पार्टी की केंद्रीय समिति, कार्यकारिणी और अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा होगी।

साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध: विजय कुमार
जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि इन सदस्यों की नियुक्ति हमारे संगठन की मजबूती और विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हम उनके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज अकेले अपने दम पर अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 पर चुनाव लड़ेगा और जनता के आशीर्वाद से बिहार में दो तिहाई बहुमत से जन सुराज की सरकार बनेगी।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!