- भगवानपुर के दहिया में शिक्षाविद् सारंगधर सिंह की नौंवी पुण्यतिथि पर लगाई गई जांच शिविर
बेगूसराय (भगवानपुर) | शिक्षाविद् सारंगधर सिंह की नौंवी पुण्यतिथि के अवसर पर रिलायबल पैथो डाइग्नोस्टिक्स की ओर से गुरुवार को भगवानपुर के दहिया गांव में निःशुल्क डायबिटीज (मधुमेह) जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों की निःशुल्क डायबिटीज जांच की गई। टेक्नोलॉजिस्ट साकेत कुमार ने कहा कि डायबिटीज को लेकर लोगों को अभी भी कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अनियमित दिनचर्या और खान-पान के कारण ही लोग डायबिटीज (मधुमेह) की गिरफ्त में आ रहे हैं। अगर कोई डायबिटीज से ग्रसित है तो उसे नियमित समय पर जांच करानी चाहिए।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, विनोद कुमार, विवेक कुमार, सुशील कुमार, ब्रजेश कुमार, रविशंकर कुमार, गौरव कुमार, कामता कुमारी, सुशील कुमार, कुमार उज्ज्वल, अंशु कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।