- तमिलनाडु के त्रिची से शारजहा जा रहे विमान में आई खराबी
- एयर इंडिया फ्लाइट में आई थी खराबी
- त्रिची एयरपोर्ट पर 20 दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस को किया गया था तैनात
तमिलनाडु। त्रिची एयरपोर्ट के पास दो घंटे से हवा में चक्कर काट रहा एयर इंडिया का विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। तमिलनाडु के त्रिची हवाई अड्डे से शारजहा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे वापस एयरपोर्ट के लिए डायवेर्ट किया गया था। फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर बेली लैंडिंग की तैयारी की गई । तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया था। मिली जानकारी में सामने आया है कि त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग गियर में समस्या आ गई थी। विमान को वापस त्रिची एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था। एयरपोर्ट पर 20 दमकल गाड़ियां स्टैंडबाय मोड़ पर था।
इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने एयर इंडिया की फ्लाइट में हाइड्रोलिंग फेल्योर की पुष्टि की। एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि यह फ्लाइट शारजाह जा रही थी। विमान में 140 यात्री सवार थे। बेली लैंडिंग में एयरक्राफ्ट के ईंधन को कम किया जाता है। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे को अलर्ट पर कर दिया गया था। एयर इंडिया के जिस एयरक्राफ्ट में खराबी आई थी। उसकी संख्या AXB613 है। एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए बचाव के तमाम इंतजाम किए गए। जानकारी में कहा कि ईंधन को जलाने के बाद एयरक्राफ्ट की लैंडिंग की गई।
1 thought on “त्रिची एयरपोर्ट के पास दो घंटे से हवा में चक्कर काट रहा एयर इंडिया का विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग”
बहुत बढ़िया लिखे।