किशनगंज। खेल विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सम्राट अशोक किशनगंज में अयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) के U 14 आयु वर्ग में दरभंगा के जयेश मिश्र ने कुल सात मैच में लगातार छह मैच जीत कर सातवां मैच बराबरी पर खत्म कर कुल साढ़े छ: अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के लिए बिहार में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में बिहार के 32 जिला के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
Download App from
राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में जयेश मिश्र ने मारी बाजी
राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) के U 14 आयु वर्ग में दरभंगा के जयेश मिश्र ने कुल सात मैच में लगातार छह मैच जीत कर सातवां मैच बराबरी पर खत्म कर कुल साढ़े छ: अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।
Share this post:
2 thoughts on “राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में जयेश मिश्र ने मारी बाजी”
राज्य विजेता श्री सुशांत तनय जयेश, शीघ्र अब राष्ट्रीय विजेता हो और एक दिन शतरंज की बिसात पर विश्व चैंपियन बन पूरे भारत का नाम रौशन करे ।
ढेर सारा प्यार दुलार और आशीर्वाद मास्टर जयेश को ।
Congratulations.