बेगूसराय | बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को 5 टुकड़े में कर प्लास्टिक के बोरे में भरकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। सोमवार देर शाम चकिया थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मिली थी। मंगलवार को सिर मिलने के बाद शव की पहचान हुई। मृतक की पहचान कसहा वार्ड नंबर 14 के रहने वाले देवेंद्र यादव का पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई। वह 19 अक्टूबर से लापता था। जानकारी के अनुसार, वह सिमरिया घाट में दोस्त सुमित कुमार के साथ कोचिंग चलाता था। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। शव की हालत ऐसी थी कि पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
अपराधियों ने सिर ही नहीं दोनों पैर और हाथ भी काटे
सोमवार (21 अक्टूबर) की शाम चकिया थाना पुलिस को थर्मल हाल्ट के पास एक तालाब में शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने तालाब से बोरी को निकाला तो सिर कटी लाश थी। दोनों पैर और हाथ भी कटे थे। मंगलवार को खोजबीन के दौरान तालाब से दो किलोमीटर रूपनगर ढाला के इमली गाछी के पास बिट्टू का सर, पैर और हाथ मिले।
शक … गांव में ही हत्या की गई
चाचा ने कहा कि जिस बोरी में शव था उसे तिरपाल से बांधा गया था। यह तिरपाल वही है िजससे एनटीपीसी में आने वाले कोयले को ढंका जाता है। इससे लगता है कि हत्या गांव या आसपास ही की गई है। उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ हो तो मामले का खुलासा हो सकता है।
क्या बोले एसपी मनीष
एसपी मनीष ने कहा कि हम सभी बिंदुओं पर केस की जांच कर रहे हैं। सदर डीएसपी-2 के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। टीम मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिट्टू की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है ताकि पता चले कि वो किन लोगों के संपर्क में था।
1 thought on “TEACHER MURDER : बेगूसराय में शिक्षक की हत्या कर शव के 5 टुकड़े किए, धड़ को बोरे में बंद कर तालाब में फेंका; सिर, हाथ और पैर 2 किलोमीटर दूर मिले”
ऐसे समाचार का फॉलोअप आवश्यक है.