बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के अंतर्गत साइंस रिसर्च कोचिंग सेंटर बखरी रोड में मंगलवार को जिला प्रमुख रविराज कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर बैठक रखा गया। इस अवसर पर छात्रा प्रमुख श्वेत निशा एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान को लेकर इकाई पुनर्गठन, कॉलेज इकाई दर्शन, नगर इकाई दर्शन, कार्यकर्ता विकास हेतु वैचारिक प्रबोधन की चर्चा करते हुए संगठन के आगामी कार्य को बेहतर दिशा की ओर बढ़ने के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक कार्य कर समाज में बेहतर पहचान बनाने में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं अग्निवेश वत्स ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक विश्वस्तर का संगठन है। यह संगठन छात्र जीवन में, सामाजिक जीवन में एवं दुनिया में किसी भी मुसीबत में सबसे आगे डटकर सामना करनेवाला उत्कृष्ट संगठन है और यह संगठन दिन प्रतिदिन अपने कार्यों को बेहतर ढंग से कर रही है। वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुभव आनंद, बखरी नगर मंत्री रविंद्र कुमार, नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार एवं जयमंगला +2 विद्यालय मंत्री श्याम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से रचनात्मक कार्य करके समाज में एक बेहतर संदेश देने का काम किया है।
एबीवीपी से जुड़ने का किया आह्वान
इस अवसर पर नगर कोषाध्यक्ष रविकांत कुमार एवं एसएफडी प्रमुख रौनक शर्मा, नगर मंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि जीवन को बेहतर दिशा की ओर ले जाना है तो विद्यार्थी परिषद से जुड़ें। रौशन कुमार एवं रिशुराज कुमार एवं नगर उपाध्यक्ष उदित झा ने कहा कि छात्र जीवन को विद्यार्थी परिषद अनुशासन के पंक्ति में बांधकर वर्तमान छात्र-छात्राओं को सही मार्ग पर लाने का शतप्रतिशत प्रयास कर रही है, जिससे आम छात्र संगठन में जुड़कर अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर श्याम, रविराज सिंह, अमित कुमार सिंह गप्पू, संजय कुमार, मुकेश कुमार, रौनक शर्मा, रविकांत कुमार, रविंद्र कुमार, अभिनव आनंद, अग्निवेश वत्स, उदित झा, अविनाश कुमार, दिव्यांशु राज दीपू, वीरू कुमार, गोपी कुमार, अर्जुन कुमार, आकाश पासवान, शालिनी राज, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, सगुन भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।