- 30वीं बिहार राज्य सबजूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंशु राज बना बेस्ट प्लेयर
- 43वीं सब जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी अंशु बना बेस्ट प्लेयर
- 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कोमल कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी

बेगूसराय | मध्य विद्यालय बीहट शिक्षा क्षेत्र में जहां अपने नूतन प्रयोग के लिए ख्यात है वहीं इस विद्यालय के बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में भी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। यहां के बच्चों ने पिछले 6 वर्षों में बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में 6 राज्य खेल सम्मान हासिल किए हैं। बॉल बैडमिंटन में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कुल 3 चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर उल्लेखनीय सफलता हासिल करनेवाले विद्यार्थियों का बुधवार को विद्यालय के प्रात:कालीन चेतना सत्र में सम्मान किया गया। वहीं राष्ट्रीय पदक तालिका में लगातार अपना स्थान बनाए रखने पर बाल केंद्र मध्य विद्यालय बीहट के छोटू कुमार को दूसरी बार और सीनियर ग्रुप में शामिल पूर्व खिलाड़ी रही पूनम कुमारी को चौथी बार राज्य के सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान प्राप्त करने पर विद्यालय ने सम्मानित किया।
बच्चों की भागीदारी के सुखद परिणाम हमें गौरवान्वित करते हैं : अनुपमा
विद्यालय में संचालित किलकारी बाल केंद्र की कार्यक्रम संयोजक अनुपमा सिंह ने बताया कि गर्मी की तपिश और बरसात की नमी के गुजरते ही स्कूली गेम और फेडरेशन गेम के श्रृंखलाबद्ध आयोजनों में हमारे बच्चों की भागीदारी के सुखद और गौरवान्वित करनेवाले परिणाम पटल पर आने लगे हैं। विगत दिनों बाढ़ में आयोजित 30वीं बिहार राज्य सबजूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक) वर्ग में बिहार बाल भवन की टीम को पीछे छोड़ते हुए हमारे बच्चों ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। अंशु राज ने राज्य स्तर पर खेल रहे कुल 25 टीम के 250 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।
जीत का संकल्प लेकर निकलने वाले बच्चे पीछे मुड़कर नहीं देखते : रंजन कुमार
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शाबाशी के साथ आशीष देते हुए कहा कि मध्य विद्यालय बीहट के प्रांगण में कुशल व विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से दीक्षित हो, जीत का संकल्प लेकर निकलने वाले बच्चे पीछे मुड़कर नहीं देखते। हमें खुशी के साथ गर्व है कि खेल प्रशिक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में इस विद्यालय से छोटू, शशांक, अंशु राज, नैतिक कुमार, ललन कुमार, सुधांशु कुमार, शिवम कुमार, आर्यन कुमार और अंकित कुमार ने यह सिलसिला बरकरार रखा है।