Download App from

CBSE Board Exam Date 2025: 1 जनवरी से सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2025 से प्रारंभ होंगे, जबकि वार्षिक थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी।

नई दिल्ली/एजेंसी | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्रायोगिक और थ्योरी परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट (IA) 1 जनवरी से शुरू होंगे। थ्योरी पेपर की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होंगी। हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि परीक्षाएं कब तक होंगी और किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को इसके लिए इंतजार करना होगा।

शीतकालीन स्कूलों में नवंबर में होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
नोटिस में कहा गया कि सीबीएसई विंटर बाउंड स्कूल 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exam 2025) आयोजित करेंगे। बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा के अंकों के बारे में सीबीएसई का परिपत्र cbse.gov.in पर देखा जा सकता है।

75 फीसदी उपस्थिति होगी अनिवार्य
सीबीएसई ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत होनी जरूरी है। सीबीएसई ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि, “बोर्ड केवल इमरजेंसी मामलों में, जैसे- चिकित्सा आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने पर या अन्य गंभीर कारणों में स्टूडेंट्स को अटेंडेंटस में 25% छूट दी जाएगी। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

करीब 44 लाख बच्चे देंगे परीक्षा
2025 में, देश भर और विदेशों में 8,000 स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 44 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए थ्योरी परीक्षा की डेटशीट दिसंबर में जारी होगी।

प्रैक्टिकल के अंक कैसे मिलेंगे, देखें पीडीएफ

Class_10_Bifurcation_2025

Class_12_Bifurcation_2025

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!