जम्मू कश्मीर | उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में दो सैनिक शहीद हो गए जबकि दो पोर्टरों की मौत हो गई। तीन अन्य सैनिक घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सेना पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन चला रही है। वहीं इस घटना पर सीएम उमर अब्दुल्ला तथा पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने दुख प्रकट किया है।
नागिन चौकी की ओर जा रहे सैनिकों पर घात लगाकर किया हमला
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बूटा पथरी इलाके के नागिन ढोक के पास आरआर के वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया। हमले में आधा दर्जन से अधिक जवान तथा उनके साथ मौजूद पोर्टर घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो सैनिक शहीद हो गए। जबकि दो पोर्टर की भी मौत हो गई है।
CM उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले पर जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, उत्तरी कश्मीर के बूटापथरी क्षेत्र में सेना के वाहनों पर हमले की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
20 अक्टूबर को आतंकी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की हुई थी मौत
बीते 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी।
खबर पढ़ें
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने टनल बना रहे मजदूरों पर की फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 की मौत