- दरभंगा में आयोजित होगी प्रथम मोहन मिश्र मेमोरियल रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता
- 4 नवंबर को होगी प्रतियोगिता, रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 और 300 रुपए
- खिलाड़ी 2 नवंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बेगूसराय | दरभंगा के शुभंकरपुर में 4 नवंबर को 64 खानों पर काले और सफेद मोहरे एक-दूसरे को शह-मात देंगे। यहां सुमेजयो चेस क्लब के तत्वावधान में प्रथम मोहन मिश्र मेमोरियल रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सचिव साकेत चौधरी ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी 2 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का कोई प्रावधान नहीं है। ओपन एंट्री के तहत 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए एंट्री फी 200 रुपए और इससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए एंट्री फी 300 रुपए रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फी और गूगल फॉर्म https://forms.gle/oLYzh8jLuhjQesDs9 भरकर लिया जा सकता है।
दूसरे जिले से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा
टूर्नामेंट के निर्देशक सुशांत कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। ऐसे में दरभंगा को छाेड़ अन्य दूर दराज वाले जिले से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा रहेगी। ऐसे खिलाड़ियों को आयोजन स्थल तक आने में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। ऐसे खिलाड़ी के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर यातायात सुविधा पेमेंट के आधार पर उपलब्ध रहेगी।
टूर्नामेंट में भाग लेने से क्या फायदा
आयोजन सचिव साकेत चौधरी और निर्देशक सुशांत कुमार ने पूछने पर बताया कि बिहार में शतरंज खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कमी है तो सिर्फ उन्हें स्पेस उपलब्ध कराने की। मतलब यह कि किसी भी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का स्तर मापन नहीं हो पा रहा है। ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर खिलाड़ी खुद यह आंक सकेंगे कि वे कितने पानी में हैं। इसमें रेटेड खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते हैं। अगर रेटेड खिलाड़ी किसी अनरेटेड से हार जाते हैं तो उनकी रैंकिंग में कोई फर्क नहीं आएगा।
6 राउंड खेले जाएंगे
टूर्नामेंट में 6 राउंड खेले जाएंगे। ओपन रैपिड टूर्नामेंट में टाइम कंट्रोल 15 मिनट + 5 सेकेंड (इंक्रीमेंट) रखा गया है। निर्णायक की भूमिका FA शाहिद हुसैन निभाएंगे।