बेगूसराय। शहर के सर्वोदय नगर स्थित संत अगस्टाईन एकेडेमी के प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय परिवार के विभिन्न वर्गों के बच्चों के बीच दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सबों ने अपने-अपने इच्छा के अनुरूप प्रकृति के मनोरम दृश्य को कलाकारी से स्वरूप देकर अपने वर्ग कक्षा के फर्श पर उतरने का काम किया। रंगोली प्रतियोगिता में मां चंद्रकला हेल्थ एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार प्रियदर्शी एवं कोषाध्यक्ष मिलकर सफल छात्रों का निर्णय लेने का काम किया। समूह के रंगोली को देखने के उपरांत मां चंद्रकला हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष सोनी कुमारी ने सभी बच्चों को कला प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले वर्ग को पुरस्कृत किया।
इन बच्चों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा हिस्सा
रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख बच्चों में स्नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी एवं संकेत कुमार वर्ग प्रथम से, वर्ग द्वितीय से साक्षी एवं सोनाली वर्ग तृतीय से तानिया भारती, शिवम कुमार एवं यशराज, वर्ग चतुर्थ से शौर्य कुमार, विराट कुमार एवं साक्षी कुमारी, वर्ग पंचम से लवली कुमारी, रवि कुमार एवं आलोक कुमार, वर्ग षष्ठ से पायल कुमारी, शांतनु कुमार एवं संस्कृति कुमारी, वर्ग सप्तम से साहिल कुमार, सुमन कुमारी एवं सुप्रिया भारती एवं वर्ग अष्टम से तन्नु कुमारी तथा हिमांशु कुमार ने भाग लिया। इस उल्लास के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।