- नहाय-खाय के दिन ही दिखी छठ की अद्भुत छटा
बेगूसराय। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही में मंगलवार को बच्चों द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व की छटा को प्रस्तुत करती एक झांकी निकाली गयी। विद्यालय के वरीय शिक्षक अवधेश कुमार के संयोजन में विद्यालय की छोटी-छोटी छात्राओं ने छठ व्रती के रूप में छठ महापर्व के विधि-विधान को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया। इसके लिए विद्यालय परिसर में ही पोखर के स्वरूप में गड्ढा बनाया गया था जिसे छठ घाट की तरह सजाया गया था। इस झांकी में शामिल होने को लेकर बच्चियों में खासा उत्साह दिखा। छठ व्रतियों के रूप में साड़ी पहन और श्रृंगार कर सजी बच्चियां छठ गीतों को गुनगुनाती हाथ में सूप लिये अर्घ्य देने जब छठ घाट पर खड़ी हुईं तो छठ की अलग ही छटा बिखर रही थी।
इन बच्चियों ने झांकी में लिया हिस्सा
इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पोद्दार ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से बच्चे अपनी परम्परा व संस्कृति को भली- भांति समझ पाते हैं। साथ ही अभी हाल ही में सम्पन्न हुई विशेष अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत इस तरह के आयोजन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस झांकी में पांचवी कक्षा की छात्रा शिम्पी, स्नेहा, चतुर्थ कक्षा की छात्रा स्वीटी, निकिता, मधु और तृतीय कक्षा की छात्रा रूपा, रूही, दीपा, कनिका, आकृति, रुपाली, खुशी, सोनी आदि ने हिस्सा लिया। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन में वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, मनोज कुमार राय, सियाराम राय, शिव कुमार, कृष्णनंदन पासवान आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।