- 65,717 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की
- 80,713 ने नियोजित शिक्षकों ने दी थी परीक्षा
पटना | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को सक्षमता परीक्षा-2 का परिणाम जारी कर दिया। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि कुल 65,717 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की। सबसे बेहतर परिणाम नौंवी से दसवीं के शिक्षकों का रहा। इस वर्ग के 84.20% (3395) शिक्षकों ने परीक्षा पास की। कक्षा एक से पांच तक 81.45 प्रतिशत (54,840) नियोजित शिक्षक सफल रहे। छठी से आठवीं तक 81.41% (6703) और 11वीं से 12वीं में 71.4% (779) नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए। नियोजित शिक्षक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर रिजल्ट देख सकते हैं।
पुनर्परीक्षा का परिणाम इसी महीने के अंत तक
जानकारी के अनुसार, कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए पांच विषयों (संगीत, हिन्दी, गृह विज्ञान, नृत्य एवं फारसी)और कक्षा 11वीं और 12वीं के दो विषयों (गृह विज्ञान एवं इतिहास) की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को हुई थी। इस पुनर्परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जाएगा।
जानिए… सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में कितने पास हुए थे
सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में कक्षा एक से पांच कक्षा के लिए एक लाख 39 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए थे। एक लाख 48 हजार 845 नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं कक्षा छह से आठ तक में कुल 23, 873 शिक्षकों में से 22941 नियोजित शिक्षक पास हुए थे।