बेगूसराय | जिले के पत्रकारों ने शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रेस दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। पत्रकारों ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर में बैठक कर जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली का विरोध किया। बैठक की अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कर्ण ने की। पत्रकारों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के अधिकारों पर चर्चा की और प्रेस दिवस मनाया।
वीआइपी कार्यक्रम में पुरानी व्यवस्था लागू हो : विनोद कर्ण
पत्रकार विनोद कर्ण ने सिमरिया में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि जिले में जब भी किसी वीआइपी का कार्यक्रम होता था तो उसमें पत्रकार, महिला और पुुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग कतार बनाई जाती थी, लेकिन सिमरिया में ऐसा कुछ नहीं किया गया। जिला प्रशासन पुरानी व्यवस्था को लागू करे। संघ-संगठन में एकजुटता रहनी चाहिए।
जिले के कई संगठनों पर चंद लोगों का कब्जा : अमरेंद्र अमर
वरिष्ठ अधिवक्ता सह जिला पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। जिले में कई संगठन ऐसे हैं जिसे चंद लोगों ने अपनी जागीर समझ रखी है। ये चंद लोग जिला प्रशासन को अपने हित के अनुसार गुमराह करते रहते हैं। यही कारण है कि बेगूसराय के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, साहित्यकार, समाजिक सरोकार से जुड़े सम्मानित व्यवसायी, रचनात्मक संघ संगठनों के प्रतिनिधि अपने को उपेक्षित महसूस करते हैं।
डीएम तुषार ने कहा-भविष्य में ऐसा नहीं होगा
डीएम तुषार सिंगला ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने गलती स्वीकारते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। वहीं सदर एसडीएम ने भी खेद प्रकट किया। डीएम ने कहा कि आगे से किसी भी तरह की किसी को कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी से मिलने वाले पत्रकारों में हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुख स्मित पराग, प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख विपिन कुमार मिश्र, दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख कुमार भवेश, ईटीवी के पवन बंधु, आजतक के सौरभ कुमार, खबर पोस्ट के विजय कुमार शामिल थे।
बैठक में ये पत्रकार रहे मौजूद
बैठक में महफूजुर रशीद, राकेश पाण्डेय, अमरेन्द्र कुमार अमर, विजय कुमार झा, प्रवीण कुमार, हरेराम दास, प्रशांत कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, सुरेन्द्र किशोरी, संतोष कुमार के अलावा दर्जन भर से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
संबंधित खबर :-