- दो बूंद हर बार पोलियो की जीत रहे बरकरार का नारा लगाया
बेगूसराय। 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पोलियो कार्यक्रम के जागरूकता हेतु आज स्थानीय स्वयंसेवी संस्था माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा संचालित बच्चों की पाठशाला जहां बेगूसराय शहर के झुग्गी-झोपड़ी के बच्चे पढ़ते हैं और ताइक्वांडो का भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उनके सहयोग से शहर के मुख्य मार्ग पर पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई।
इन लोगों ने किया रैली का नेतृत्व
इस रैली का नेतृत्व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल मिश्रा ने किया। साथ ही डब्लूएचओ के अशोक कुमार, यूनिसेफ के राजेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, ताइक्वांडो प्रशिक्षक मणिकांत कुमार और माया कौशल्या के सचिव रौशन कुमार ने रैली को सफल बनाने में अपना हाथ बटाया।
बच्चों ने पोस्टर बैनर के साथ लगाया नारा
इस रैली में दो बूंद दवा पोलियो हवा, दो बूंद दवा पोलियो पर जीत रहे बरकरार के नारे के साथ शहरवासियों को सुबह सुबह जगाया, रैली में उपस्थित बच्चों ने पूरे जोश में बैनर पोस्टर के साथ नारा लगाया। रैली के पश्चात बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया।
सार्वजनिक जगहों पर भी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी
साथ ही झुग्गी झोपड़ी के निवासियों के साथ हुई बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि आज से शुरू होने वाले पोलियो कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर पोलियो की दवा पिलाएंगे। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए हाउस टू हाउस टीम, ट्रांजिट टीम और मोबाइल टीम बनाई गई है, जिसके सही संचालन हेतु प्रवेक्षक भी नियुक्त हैं।
अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें
माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने कहा भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियो अभी भी कुछ देश में है और फिर लौट सकता है। अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें, पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं, पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें। पांच साल तक के हर बच्चों को हर बार पोलियो की खुराक दिलाएं।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस रैली में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अर्पित पाल, उत्कर्ष कटियार, आरती शर्मा के साथ-साथ बच्चों की पाठशाला के शिक्षक अमित कुमार, सोनाली, कीमती, करीना, कुमकुम, खुशी, बादल, नीतीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।