कटिहार | कटिहार में ट्रेन की चपेट में आने से ऑन ड्यूटी रेलकर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी के नरपत नगर निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है। विपिन कटिहार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर कटिहार जोगबनी एक्सप्रेस (07545) की शंटिंग कर रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने के दौरान विपिन कुमार सिंह ऑन ड्यूटी तैनात थे और उनके हाथ में वॉकी टॉकी भी था। वहीं ADRM मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। रन ओवर मानकर चल रहे हैं। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि इसी माह बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर भी ट्रेन शंटिंग के दौरान कपलिंग खोलने के क्रम में एक रेलकर्मी की दो बोगियों के बीच दबने से मौत हो गई थी।
कोच के नीचे पानी और ब्रेक पाइप चेक कर रहे थे
बताया जा रहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच कोच के नीचे पानी और ब्रेक पाइप चेक कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी कटिहार जोगबनी पैसेंजर ट्रेन खुल गई। इसी दौरान विपिन सिंह स्लिप कर गए जिसके कारण हादसे का शिकार हो गए। हालांकि फिलहाल ये जांच का विषय है कि हादसा कैसे हुआ। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। रेलकर्मी के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो गई है। बेटा पुणे में पढ़ता है।
संबंधित खबर :-