समस्तीपुर | नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में सशस्त्र अपराधियों ने शाम करीब 6.30 बजे डाका डाला। 1 से 1.5 करोड़ रुपए के आभूषण लूट लिए। घटना उस वक्त घटी जब अनिल ठाकुर अपनी दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। घटना के समय उनके साथ दुकान में दो महिला समेत चार कर्मी और उनकी बेटी थी।
पहले दो अपराधी दुकान में घुसे और चेन दिखाने को कहा
ज्वलेर अनिल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि पहले ग्राहक की वेश में दो अपराधी दुकान में आए और चेन दिखाने को कहा। मैंने दुकान बंद करने की बात कहते हुए चेन दिखाने से मना किया तो दोनों बदमाशों ने पिस्तौल तान दी। इसके बाद तीन अन्य बदमाश दुकान में घुसे और सभी कर्मी, मुझे और मेरी बेटी को कब्जे में ले लिया। शो केस और तिजोरी में रखे सभी सामान को बैग में भरा और आराम से चलते बने। अपराधियों के जाने के बाद घटना की सूचना आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई।
सभी बदमाश 25-30 वर्ष के
दुकान में काम करने वाले सिप्पी ने बताया कि आधा-अधूरा मुंह ढके 25-30 वर्ष के युवक दुकान में घुसे। हमलोगों ने समझा कि ग्राहक हैं और ठंड के कारण सभी ने मुंह ढक रखा है। बदमाशों ने करीब 15 मिनट में ही सारा सामान समेट लिया।
सीसीटीवी में अपराधी दिखे, जल्द गिरफ्तारी होगी
सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि सीसीटीवी में सभी अपराधी दिखे हैं। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करेगी और जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत है। स्वर्णकारों ने सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को नाकाफी बताया। स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और लूटे गए आभूषण की बरामदगी हो नहीं तो जिलेभर के सर्राफा कारोबारी आंदोलन करेंगे।
संबंधित खबर