- सीपीएम का 24वां जिला सम्मेलन संपन्न
बेगूसराय। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) बेगूसराय का 24 वां जिला सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी नगर, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य सभागार, कामरेड सारंधर पासवान मंच, बी टी रणदिवे नगर सूर्यपूरा जयरामपुर में संपन्न हुआ। 9 दिसंबर को सम्मेलन के अवसर पर आयोजित आमसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कामरेड राम लखन पासवान ने की जबकि आमसभा को पार्टी राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, पार्टी केन्द्रीय कमिटी सदस्य कामरेड अवधेश कुमार, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड सर्वोदय शर्मा , राजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश शंकर सिंह, जिला सचिव रत्नेश झा , जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामभजन सिंह एवं कामरेड रामविलास सिंह ने संबोधित किया। वक्ताओं ने दुनिया में बढ़ते दक्षिणपंथी रूझानों एवं साम्राज्यवादी युद्धोन्माद का विस्तार से चर्चा करते हुए देश के अंदर बढ़ते साम्प्रदायिक उभारों की भी चर्चा की। कहा कि केन्द्र सरकार बढ़ती असह्य मंहगाई, अपराध, हत्या, बलात्कार जैसे मुद्दों पर मौन रहती है। खाद बीज की किल्लत व कालाबाजारी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बेरोजगारी ,रिक्त सरकारी पदों पर बहाली जैसे जन पक्षी मुद्दे पर सरकार का रूख नाकारात्मक है ।अंधाधुंध निजीकरण और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटना सरकार का मुख्य एजेंडा होता है। बिहार सरकार त्रुटिपूर्ण भूमि सर्वेक्षण के बहाने कागजात का दहशत फैलाकर गरीबों और किसानों का जमीन हड़पकर कॉरपोरेट को सोपना चाहती है। इसलिए इस सम्मेलन में विचार करना चाहिए कि किस तरह जन पक्षी मुद्दे को चिन्हित कर लागातार संगठित जनसंघर्ष तेज किया जाय।
शहीद वेदी पर की पुष्पांजलि
आमसभा के बाद पार्टी का झण्डोत्तोलन राज्य सचिव ललन चौधरी के द्वारा किया गया। शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पण के बाद सम्मेलन की कार्यवाही विधिवत पूरा कराने के लिए जिला सचिव रत्नेश झा ने कामरेड सुरेश यादव, कामरेड रामभजन सिंह, कामरेड सुरेश प्रसाद सिंह, कामरेड रानी सिंह एवं कामरेड मोहम्मद अली अहमद की पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली, सम्मेलन की कार्यवाही लेखन के लिए चार सदस्यीय कार्यवाही लेखक समिति रायबहादुर महतों सुमन, रामशंकर यादव , विजय कुमार सिंह एवं देव कुमार ,तीन सदस्यीय निबंधन समिति के लिए रामविलास सिंह, सूर्य नारायण रजक एवं सुरेन्द्र साह, तीन सदस्यीय प्रस्ताव समिति कुमार विनीताभ, अंजनी कुमार सिंह एवं नवल किशोर राय तथा जिसके संयोजक कुमार विनीताभ एवं तीन सदस्यीय प्रमाण समिति दयानिधि चौधरी, अवध किशोर चौधरी एवं अजय कुमार यादव जिसके संयोजक दयानिधि चौधरी के नामों का प्रस्ताव रखा जिसे प्रतिनिधि साथियों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।
राज्य सचिव ने किया सम्मेलन का उद्घाटन
सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव ने किया उसके बाद विधिवत प्रतिनिधि सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। शोक प्रस्ताव कामरेड कुमार विनीताभ ने रखा। वर्तमान अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला की राजनीति स्थितियों तथा पिछले तीन सालों के पार्टी गतिविधियों का एवं पार्टी के सांगठनिक स्थिति का प्रतिवेदन जिला सचिव रत्नेश झा ने प्रस्तुत किया। जिसे 26 साथियों ने प्रतिवेदन पर चर्चा के दौरान अपने महत्वपूर्ण सुझावों से समृद्ध कर सर्वसम्मति से पारित कर दिया। प्रस्ताव समिति के संयोजक कुमार विनीताभ एवं अंजनी कुमार सिंह द्वारा कुछ प्रस्ताव रखा गया जिसे प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत दी जबकि प्रमाण समिति का प्रतिवेदन प्रमाण समिति के संयोजक दयानिधि चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे प्रतिनिधि साथियों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
33 सदस्यीय नई जिला कमिटी गठित, रत्नेश झा बने सचिव
33 सदस्यीय नई जिला कमिटी जिसमें राजेंद्र प्रसाद सिंह, रत्नेश झा, सुरेश यादव, कुमार विनीताभ, रामभजन सिंह, अंजनी कुमार सिंह, विद्यानंद यादव, दयानिधि चौधरी , रामविलास सिंह, सूर्य नारायण रजक, अभिनंदन झा, रानी सिंह,प्रमोद साह, वकील राम, सुरेन्द्र साह, अजय कुमार यादव, सुरेश पासवान, मोहम्मद अली अहमद ,आसिफ अली, रामजी पासवान, कामेश्वर झा, नवल किशोर राय, नेतराम यादव, रायबहादुर महतों सुमन, जिकूरूल्ला खान, राजेंद्र चौधरी, विशेश्वर पासवान, विनोद चौधरी, अवध किशोर चौधरी, जयप्रकाश यादव, दुलीचंद यादव, रामशंकर यादव एवं विजय कुमार सिंह शामिल हैं का चयन सर्वसम्मति से किया गया। एक बार पुनः रत्नेश झा जिला सचिव हुए। सम्मेलन का अभिनंदन पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया जबकि समापन संबोधन पार्टी केन्द्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार दिया।