- वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल में जिला शिक्षा कार्यालय बना भ्रष्ट कार्य एवं पैसा लूट का अड्डा : एबीवीपी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचेतक सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर वर्तमान डीईओ को अविलंब हटाने का आग्रह किया। इस पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ बार-बार शिकायत मिल रही है। इनके द्वारा सभी प्रकार के गलत कार्य किया जा रहे हैं किंतु बार-बार चेतावनी के बावजूद भी उनके कार्यशैली में सुधार नहीं आया है। अविलंब इन पर ठोस कार्रवाई होगी।
डीईओ ना तो डीएम की बात सुनते हैं ना ही जनप्रतिनिधि की : अजीत चौधरी
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारी परिषद परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार जिला शिक्षा कार्यालय में सारे गलत कार्य हो रहे हैं, उसके सरगना जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं। उनके द्वारा अनुभवहीन एवं कर्तव्यहीन पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर स्थापना शाखा का प्रभार दिया गया। पैसों की उगाही के लिए अन्य कई प्रकार के भ्रष्ट कार्य किए गए। ये ना तो जिलाधिकारी की बात सुनते हैं ना ही जनप्रतिनिधि की बात सुनते हैं । सरकारी आदेश भी इनके लिए कूड़े के समान है। शीघ्र इन्हें यहां से हटाया जाए।
शिक्षा मंत्री से मिलकर रखेंगे अपनी बात करेंगे जांच की मांग : पुरुषोत्तम कुमार
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं छात्र नेता दिव्यम कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से करोड़ों रुपए का घोटाला रात्रि प्रहरी, सफाई कर्मी, थाली, बैंच डेस्क आपूर्ति में किया गया एवं जटाशंकर सेवा समिति संस्थान नाम के एनजीओ को कई कार्य के नाम पर करोड़ों की राशि निर्गत की गई। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कई जिला कार्यक्रम अधिकारी सीधे-सीधे शामिल है। इसकी जांच कर कठोर कार्रवाई करने के लिए विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलनरत है। हम जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात को रखेंगे एवं इसकी जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करवाएंगे।
किसी भी परिस्थिति में शैक्षणिक माहौल को खराब होने नहीं देगी एबीवीपी
नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी भी परिस्थिति में शैक्षणिक माहौल को खराब होने नहीं देगी। जिले के विद्यालयों की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी केवल राशि की उगाही के लिए भ्रमण करते हैं लेकिन शैक्षणिक स्थिति में नाम मात्र का भी सुधार नहीं हो रहा है। सभी अपने-अपने स्थान पर लूट खसोट करने में व्यस्त हैं।

1 thought on “डीईओ को अविलंब हटाने के लिए एबीवीपी ने मटिहानी विधायक को सौंपा ज्ञापन”
Hurrah! After all I got a weblog from where I be able to actually take valuable information regarding my study and knowledge.