- राज्य स्तरीय दो दिवसीय मल्लयुद्ध का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया
- पुरुष पहलवानों के लिए 4 कैटेगरी और महिला पहलवानों के लिए तीन कैटेगरी
- इनाम की कुल 12.5 लाख, यह सोनपुर मेले से ढाई लाख अधिक
बेगूसराय (मंसूरचक) | बेगूसराय का मंसूरचक प्रखंड वैसे तो मूर्ति कला के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह प्रखंड यहां आयोजित होने वाली मल्लयुद्ध प्रतियोगिता को लेकर चर्चा में है। इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विभाग के महानिदेशक रविन्द्रन शंकर और एसपी मनीष कुमार ने किया। यह मल्लयुद्ध मंसूरचक के एनएन सिन्हा प्लस टू उच्च विद्यालय में हो रहा है।
खेल के पहले दिन हैवीवेट (90 किलाे भार) श्रेणी में तीन बार के बिहार केसरी रहे जहानाबाद के विजय कुमार ने सेना के पहलवान चंदन पांडेय को पटकनी दी। चंदन पांडेय भोजपुर के रहने वाले हैं। चंदन भी एक बार बिहार केसरी रह चुके हैं। भुजाओं की ताकत वाले इस खेल में बिहार सचिवालय में कार्यरत विजय कुमार ने शुरू से अपना दबदबा बनाए रखा। मैच रेफरी की भूमिका में सोनू यादव थे। प्रत्येक मुकाबले में चार-चार मिनट के दाे राउंड खेले गए। इसमें 30 सेकेंड का ब्रेक भी शामिल है।
#बिहार #बेगूसराय मंसूरचक में बुधवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विभाग के महानिदेशक रविन्द्रन शंकर, एसपी मनीष कुमार ने किया।@MLASurendraBJP @DM_Begusarai pic.twitter.com/tFY84EuiNT
— newsvistabih (@newsvistabih) December 25, 2024
कल्पना तिवारी ने एकतरफा मुकाबला जीता
गोपालगंज की महिला पहलवान कल्पना तिवारी और कैमूर की अन्नु गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर रही। दोनों पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की। दोनों एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे, लेकिन तकनीकी माहिर कल्पना तिवारी ने अन्नू को खूब पटका और मुकाबला एकतरफा जीत लिया।
407 पहलवानों ने कराया था रजिस्ट्रेशन, 236 का ही चयन
खेल प्राधिकरण के विजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कुल 407 पहलवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 236 पहलवानों को अंतिम रूप से चयन किया गया। क्योंकि शेष पहलवान अन्य राज्यों के थे। 236 में 190 पुरुष और 46 महिला पहलवान हैं। विजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में इनाम की राशि सोनपुर मेले से ढाई लाख अधिक है। प्रतियोगिता की कुल इनाम राशि 12.5 लाख रुपए है।