Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Achievement : अटल समरसता अलंकरण से सम्मानित हुए संस्कृत उच्च विद्यालय बेगूसराय के प्रधानाध्यापक

सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय, बेगूसराय के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार को ‘अटल समरसता अलंकरण’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान काठमांडू में दिया गया।
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया गया सम्मानित
  • नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित था कार्यक्रम

बेगूसराय | नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इंडो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय, बेगूसराय के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार को ‘अटल समरसता अलंकरण’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नेपाल के संसद में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रेखा यादव, पूर्व मंत्री गणेश साह, प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा एवं अब्दुल खान से प्रदान किया।

नेपाल और भारत के बीच बेटी-रोटी का संबंध
इस अवसर पर वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में डॉ. प्रशांत ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध है। भारत हमेशा से ही नेपाल के साथ खड़ा रहा और दोनों देशों की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तटस्थ हैं।

संस्कृतियों का मेल हमें जीवंत बनाए रखता है : रेखा यादव
नेता प्रतिपक्ष रेखा यादव ने कहा कि संस्कृति चाहे किसी भी देश या राज्य की है, इसके साथ जुड़े रहने पर हम जीवंत रहते हैं। हमें संस्कृतियों से जुड़ना चािहए। भारत हमेशा से ही नेपाल का हिमायती रहा है। डॉ. प्रशांत से अपेक्षा है कि योजनात्मक तरीके से वे सृजनात्मक समाज की संरचना करेंगे। डॉ. प्रशांत की इस उपलब्धि पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश पाठक, सहायक शिक्षक पूनम ठाकुर, नयन कुमारी, कविता कुमारी, कृतिका कुमारी, रानी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी, शिवम कुमार, विद्यालय कर्मी गौरव दीक्षित व ज्योति कुमारी, शंकर भवन संस्कृत उच्च विद्यालय मेहदाशाहपुर के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार चौधरी, प्राथमिक सह मध्य विद्यालय संस्कृत, सिकरहुला के प्रधानाध्यापक समीर कुमार उज्जवल, सरस्वती आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ मिश्र, डॉ. सत्येंद्र नाथ झा, दयाशंकर तिवारी, डॉ. धर्मानंद ठाकुर, विनोद पाठक, बालेश्वर महतो आदि ने शुभकामनाएं दीं।

newsvistabih
Author: newsvistabih

1 thought on “Achievement : अटल समरसता अलंकरण से सम्मानित हुए संस्कृत उच्च विद्यालय बेगूसराय के प्रधानाध्यापक”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!