बेगूसराय। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात के 117 वें कड़ी का तेघड़ा विधानसभा अवस्थित बीहट नगर परिषद के शीतला मंदिर के प्राांगण में रविवार को लाइव आयोजन किया गया। इस आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी युवा समाजसेवी प्रियम रंजन थे। लाइव प्रसारण के दौरान लगभग 900 की संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात संवाद के दौरान प्रयाग राज महाकुंभ, खेल कूद, किसान, चिकित्सा, फिटनेस से संबंधित विभिन्न मुद्दा पर विस्तार से चर्चा की। मोदी जी ने कहा आजकल लोग फिट रहने की आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भारत में मलेरिया जैसी बीमारी से संबंधित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता शुरूआती दौर में होने के कारण मरीज ठीक हो रहे है, इसका श्रेय आयुष्मान कार्ड को जाता है। मंदिर पुजारी महेश दास, टीम प्रियम के संस्थापक प्रियम रंजन, ग्रामीण बैंक के आर एम बृज बिहारी, कृष्णनंदन कुमार, नंदन कुमार, सुनील कुमार बीएमएस,आनंद जी, कन्हैया, यशस्वी आनंद कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की।
