बेगूसराय। जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय, तेघड़ा और बछवाड़ा विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक बुधवार को शहीद रामजीवन सिंह सभागार गढ़हरा में की गई। मुख्य अतिथि राजद बेगूसराय के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, अध्यक्षता राजद जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, संचालन राजद अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ रामानंद प्रसाद यादव ने किया। इस बैठक में कई निर्णय लिया गया। कैंप में बैनर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाय, एक बूथ पर दो क्रियाशील सदस्य के साथ अभियान चलाया जाए। इस बैठक में पूर्व राज परिषद के सदस्य नवल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार उर्फ मनोज यादव, जिला सचिव अरुण यादव, सचिन प्रभु यादव, बीहट नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, बछवाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, तेघड़ा के प्रभारी सरस्वती चंद्र ठाकुर एवं सह प्रभारी विशाल कुमार महतो, अत्यंत पिछडा प्रकोष्ठ के बरौनी प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव राय, छात्र नेता महफूज आलम बीहट नगर परिषद के उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज एवं राजकुमार राय, आमंत्रित सदस्य शिव शंकर फुलेना एवं अनिल कुमार शर्मा, बरौनी के युवा प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार पप्पू, बरौनी प्रखंड के अध्यक्ष मोहम्मद जब्बार आलम,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन कुमार उर्फ हरि जी, विजय कुमार, शंकर यादव, मोहम्मद सलाम, धीरज कुमार, मुकेश सिंह, अमरपुर पैक्स अध्यक्ष के नेता अमरपुर के उमेश कुमार राय, गढ़हरा के नेता रामाशीष साहनी और कई महत्वपूर्ण नेता ने उपस्थित होकर अपने विचारों का आदान प्रदान किया। 10 सूत्री प्रस्तावों की मंजूरी के बाद आयोजित सह भोज के उपरांत अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही बैठक की समाप्ति हो गई।
