बेगूसराय। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के तत्वावधान में शहीद दिनेश स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत कबड्डी मैच का आयोजन मध्य विद्यालय, सिमरिया के प्रांगण में शुक्रवार को हो रहा है। कबड्डी खेल के संयोजक शिवराम सिंह विपुल ने बताया कि बालक वर्ग में सिमरिया, बरियाही, रचियाही, रसलपुर और अमरपुर सहित कुल पांच टीम और बालिका वर्ग में सिमरिया, अमरपुर व रचियाही सहित कुल 3 टीम भाग ले रही है।
252 प्रतिभागी ले रहे हैं भाग
वही शहीद दिनेश स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिमरिया, रूपनगर, कसहा, बरियाही, अमरपुर, प्रेमचंदनगर आदि गांव के कुल 252 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
16 जनवरी को होगा पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 11 जनवरी दिन शनिवार को गोला फेंक और ऊंची कूद, 13 जनवरी सोमवार को 100 मीटर दौड़, 14 जनवरी मंगलवार को लंबी कूद, 1600 मी व 400 मीटर दौड़ का आयोजन दिनकर स्टेडियम, भोलास्थान घाट, सिमरिया में होगा। वहीं 12 जनवरी दिन रविवार को दिनकर पुस्तकालय स्थित दिनकर स्मृति सभागार में वर्डगेम तथा चंद्रकुमार शर्मा बादल भवन में वत्स सेवा समिति, तेघड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। साथ ही 16 जनवरी को समाजसेवी दिनेश सिंह की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुरस्कार वितरण समसमापन होगा।
बैठक में लिया गया निर्णय
यह निर्णय विश्वंभर सिंह की अध्यक्षता में की गई पुस्तकालय की बैठक में लिया गया। इसमें राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णकुमार शर्मा, दिनकर पुस्तकालय के सलाहकार प्रवीण प्रियदर्शी, जितेंद्र झा, सचिव संजीव फिरोज, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र राय नेताजी, पुस्तकाध्यक्ष विष्णुदेव राय, अमन गौतम, कबड्डी कोच सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।
