बेगूसराय । जिले की चर्चित नाट्य संस्था “सांस्कृतिक विकास केंद्र” बेगूसराय के द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25 वें भारत रंग महोत्सव के आयोजन के अवसर पर “विश्व जन रंग” कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर रही है। इस अवसर पर दुनिया की प्राचीनतम नाट्य ग्रंथ नाट्य शास्त्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाटक “पंचम वेद” का प्रदर्शन बेगूसराय आई टी आई, लभरचक, रामदीरी के प्रांगण में प्रस्तुत की गई। नाटक भरत मुनि द्वारा रचित नाट्य शास्त्र “पंचम वेद” की उत्पत्ति, उसके उपयोग, समाज और कलाकार के लिए पंचम वेद की उपयोगिता को नाटक के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया। नाटक में भाव, रस, पंचम वेद की आवश्यकता क्यों पड़ी और ये समाज के हर वर्ग के लिए एक समान उपयोगी कैसे है, इन दृश्यों को बड़े रोचकता के साथ प्रस्तुत किया गया। नाट्य शास्त्र को सम्पूर्ण भारतीय कला विधा की जननी कहा गया है। नाटक में भरत मुनि के रूप में सचिन कुमार, ऋषि की भूमिका में मिहिर मानस, अरुण कुमार, भोला बसंत, आशीष कुमार, संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम, प्रकाश कुमार, रौनक कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया। नाटक दर्शकों को नाट्य शास्त्र की बारीकी से रू-ब-रू करवाता रहा। वही मंच पार्श्व में वस्त्र निर्माण- रजनी कुमारी, सेट प्रॉप्स-अमृता देवी संगीत- राजेश कुमार का था। कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अमित रोशन, रामानुज प्रसाद सिंह, भोला बसंत, आशीष कुमार के साथ-साथ ITI में प्रशिक्षण ले रहे सैैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
