- बालिका वर्ग में शिल्पी नारायण ने मारी बाजी
- प्रथम तीन खिलाड़ियों को ट्राॅफी प्रदान किया गया
- चार से दसवें स्थान वाले प्रतिभागियों को मेडल मिला
दरभंगा | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), किलाघाट, दरभंगा की ओर से U-16 जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। मैच बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में खेला गया। प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने बौद्धिक क्षमता एवं रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में जयेश मिश्र विजेता बने तो बालिका वर्ग में शिल्पी नारायण ने 64 खानों के खेल में बाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ DIET के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

5 राउंड में खेली गई प्रतियोगिता
कुल पांच राउंड में खेली गई इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जयेश मिश्र विजेता, प्रिंस राज उपविजेता, जबकि तृतीय स्थान पर वैभव कुमार झा रहे। बालिका वर्ग की विजेता शिल्पी नारायण, उप विजेता वैष्णवी और तृतीय स्थान पर खुशबू रही। इन सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, डॉ प्रवीण सिंह, श्री सत्यजीत राय आदि गणमान्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। पहले तीन स्थान वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी मिली तो चार से दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को मेडल दिया गया।

बिहार में शतरंज को बढ़ावा मिलेगा : सत्यजीत राय
आयोजन सचिव श्री सत्यजीत राय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बिहार में शतरंज को एक नए स्तर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से बिहार में शतरंज खेल को बढ़ावा देगा और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन में आयोजन समिति के सह-समन्वयक प्रेमलता कुमारी, समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार प्रसाद, आयोजन सचिव सत्यजीत राय, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
