- मध्य विद्यालय, बीहट में ‘क्रिएटिव विजन’ की तीसरी कड़ी सम्पन्न
- कक्षा 7 और 8 के बच्चों ने देश की 40 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं
बेगूसराय (बीहट) | बच्चों में गहरी समझ अगर प्राथमिक कक्षाओं से ही विकसित होने लगे तो उनके लिए तय किए गए लक्ष्य को पाना आसान हो जाएगा। मध्य विद्यालय बीहट के छोटे-छोटे बच्चों में ऐसी गहरी समझ देखने को मिलती है। ये उद्गार बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से हाल ही में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, तेघड़ा के पद पर नियुक्त समित कुमार सुमन और अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, बखरी के पद पर नवपदस्थापित निशांत आनंद ने व्यक्त किए। मौका था विद्यालय में ‘क्रिएटिव विजन’ की तीसरी कड़ी का। इस दिन कक्षा 7 और 8 के 40 बच्चों ने देशभर की 40 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि प्रारंभिक स्तर के छात्र, प्रधानाध्यापक रंजन कुमार के नेतृत्व और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों के बारे में इतनी गहराई से समझ विकसित कर रहे हैं।
नवाचारी प्रयासों की सराहना
दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में संचालित नवाचारी प्रयासों की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि बिपार्ड में अपने प्रशिक्षण के दौरान हमने इस विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के बारे में दिखाए गए डॉक्यूमेंट्री एवं उच्च पदस्थ अधिकारियों की चर्चा में देखा सुना था, लेकिन आज इसे प्रत्यक्ष रूप से देखकर और भी अच्छा लगा।
कक्षा 7 व 8 के इन बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं
प्रस्तुति देने वाले प्रतिभाशाली छात्रों में कक्षा 8 से अंकित, अर्णव, रवीश, कीर्ति, राधा गुड़िया, तेजस्विनी, शारदा, रीत, रोशनी, सुहानी, रश्मि, सुप्रिया, वैष्णवी, राधा, सोनम, खुशी, प्रीति, अंशिका, प्रिया, छोटी, ऋषिका, आकांक्षा और अभिषेक तथा कक्षा 7 से रोहित, शिवम, उजाला, लक्ष्मी, राधिका, मुस्कान, सोनाक्षी, परिधि, आंचल और तन्नू शामिल रहे। मंच सज्जा और परिसर प्रबंधन में शिक्षक सोनम कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वयंसेवी शिक्षक विकास कुमार, राजन कुमार और जयंती कुमारी ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
