हरदोई | उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित श्री कल्याण देवी बाल कल्याण विद्यालय (गैर सरकारी) में सही उत्तर नहीं देने पर शिक्षक हर्षित ने तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा और मुर्गा बना दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो आरोपी शिक्षक छात्र के ऊपर बैठ गया। इससे बच्चा असंतुलित होकर गिर गया और उसका पैर टूट गया। पिटाई के कारण कान से सुनाई देना भी बंद हो गया है। आरोप है कि टीचर ने छात्र को जातिसूचक गालियां भी दीं। बाद में क्लास के साथी छात्रों ने उसे उसके घर तक पहुंचाया।
शिक्षक ने पिटाई से किया इंकार, फिलहाल गिरफ्तार
पीड़ित छात्र ने जब घटना का जिक्र का अपनी मां से किया तो वह स्कूल पहुंची और शिक्षक से शिकायत की। शिक्षक ने पिटाई से इंकार किया और इलाज के लिए 200 रुपए देने लगा। फिलहाल, मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। छात्र को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन सीएचसी से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
