- प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में एमएलसी सर्वेश कुमार, डीडीसी ने बांटे पत्र
बेगूसराय | जिले में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को शनिवार को प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में नियुक्ति पत्र दिया गया। बीपीएससी से परीक्षा पास करने वाले इन विशिष्ट शिक्षकों को अब राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा। शनिवार को जिले के 2319 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र और 420 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। शिक्षकों को यह नियुक्ति पत्र दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, डीईओ राजदेव राम, डीपीओ स्थापना खुशबू कुमारी आदि ने प्रदान किया।
विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने संबोधन में एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षक बनना सम्मान की बात होती है। वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक यही एक ऐसा पेशा है जिसमें सम्मान अब तक बरकरार है। सरकार ने नियोजित शिक्षकों के सम्मान को देते हुए उन्हें राज्यकर्मी बनाया है। ऐसे में शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे शिक्षा व्यवव्था को पटरी पर लाएं।
शिक्षक बाेले – जिम्मेदारियों का पालन करेंगे
नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में विशेष खुशी दिखी। शिक्षकों का कहना था कि वे इस सम्मान का पूरा आदर करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे। पूर्व में भी विद्यालय में बेहतर कार्य करते रहे हैं। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि अब राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद और बेहतर करेंगे।
