- खोदाबंदपुर के तेतराही में AIYF बारा पंचायत शाखा सम्मेलन आयोजित
- 15 सदस्यीय पंचायत कमेटी का गठन, मो. ओसामा बने अध्यक्ष
बेगूसराय (खोदाबंदपुर) | नीतीश सरकार के बजट में बेगूसराय जिले के साथ धोखा किया गया है। दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर AIYF लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन नीतीश सरकार इस मांग को नजरअंदाज कर रही है। उलाव हवाई अड्डा उच्च क्षमता का होने के बावजूद नियमित उड़ान शुरू करने की घोषणा नहीं करना भी यहां के लोगों के साथ धोखा है। सीएम नीतीश कुमार द्वारा वर्षों पूर्व बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी छलावा साबित हुई। बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी है। इसके खिलाफ गोलबंद होने की जरूरत है। ये बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने खोदाबंदपुर में कही। उन्होंने अंचल के मेघौल, दौलतपुर, सागी सहित विभिन्न पंचायतों में सघन सदस्यता अभियान एवं तेतराही में आयोजित बारा पंचायत शाखा सम्मेलन के दौरान नौजवानों को संबोधित किया।
नौजवानों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा
तेतराही में आयोजित बारा पंचायत एआईवाईएफ शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया उदयचन्द्र झा ने कहा कि नौजवानों को अपने हक के लिए क्रांतिकारी विचारों से लैस होकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। तभी बेहतर भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा। तेतराही में आयोजित बारा पंचायत शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता मो. जमशेद ने की।
