- पायलट ने सुरक्षित रूप से विमान छोड़ा, कोई जनहानि नहीं हुई
- दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिए गए
चंडीगढ़ | भारतीय वायुसेना (IAF) का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 3.45 बजे पंचकुला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट ने विमान से कूदकर जान बचा ली। अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, पायलट नवीन रेड्डी प्रशिक्षण उड़ान पर थे। शुक्रवार दोपहर 3.45 बजे पर वह पंचकूला के रायपुररानी और मोरनी क्षेत्र के बीच थे तो अचानक विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना की ओर से बताया गया है कि यह हादसा नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ। विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
IAF अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पायलट ने समय रहते विमान से निकलकर अपनी जान बचाई। पायलट ने सूझबूझ से विमान को रिहायशी इलाके से दूर गिराया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Panchkula, Haryana: A fighter jet crashed near Baldwala village in the Morni Hills area, causing panic among locals. The pilot ejected safely using a parachute. Local police reached the spot after receiving the information pic.twitter.com/Zb0iWXzqGB
— IANS (@ians_india) March 7, 2025
हादसे के बाद वायुसेना ने क्या कहा
IAF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि IAF का एक जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तकनीकी खराबी के बाद पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर खुद सुरक्षित बाहर निकल गया।
A Jaguar aircraft of the IAF crashed at Ambala, during a routine training sortie today, after encountering system malfunction. The pilot maneuvered the aircraft away from any habitation on ground, before ejecting safely.
An inquiry has been ordered by the IAF, to ascertain the…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 7, 2025
ट्विन-इंजन विमान है जगुआर
जगुआर, एक ट्विन-इंजन डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है, जो दशकों से भारतीय वायुसेना के बेड़े का अहम हिस्सा रहा है। यह विमान बहुत कम ऊंचाई पर स्ट्राइक करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसके अलावा विमान छोटे रनवे से भी उड़ान भरने में सक्षम है।
