- एलेक्सिया अस्पताल में चल रहा शांडिल्या हृदय सुरक्षा अभियान
बेगूसराय | उत्तर बिहार के एकमात्र हार्ट सर्जन डॉक्टर धीरज के. शांडिल्या ने एमएसएम ट्रस्ट के माध्यम से अपने एलेक्सिया अस्पताल में ‘परिवर्तन योजना’ की शुरुआत की है। यह योजना शांडिल्या हृदय सुरक्षा अभियान का ही हिस्सा है। डॉक्टर धीरज के अनुसार, ‘परिवर्तन योजना’ के तहत प्रदेश के ऐसे लोगों के हृदय का इलाज किया जाएगा जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। ऐसे लोगों को अस्पताल में नि:शुल्क ओपीडी का लाभ दिया जाएगा जबकि ईको 800 रुपए और ईसीजी मात्र 60 रुपए की जाती है। हृदय रोगियों को सस्ता और समय पर इलाज मिलने से उनका HEART उनको धोखा नहीं देगा।
10 रुपए में बनाएं एमएसएम कार्ड
द हार्ट कमेटी के सचिव रक्षंदा भारद्वाज और दरख्शा नाज ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है वह मात्र 10 रुपए में एमएसएम कार्ड योजना का सदस्य बन सकता है। इससे ऐसे लोगों को 1 साल तक मुफ्त में ओपीडी की सुविधा मिलती है। हमारी मुहिम बिहार में पटना से बाहर हार्ट सर्जरी को गरीबों के लिए स्थापित करना है। अभी तक इस योजना में सैकड़ों लोग सदस्य बन चुके हैं।
‘परिवर्तन’ योजना का उद्देश्य
‘परिवर्तन’ योजना से ऐसे लाखों मरीजों को जीवनदान मिलेगा जो पैसे के अभाव में हृदय की जांच नहीं करा पाते हैं। और जब हृदय की बीमारी का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हमारी कोशिश है कि पैसे की अभाव में हृदय रोगी को अपना जीवन न गंवाना पड़े।
द हार्ट कमेटी में कौन-कौन
द हार्ट कमेटी इस योजना को संचालित कर रही है। टीम में दरख्शा नाज, रक्षंदा भारद्वाज, शालू कुमारी, राघव कुमार, कौशल कुमार, हिना कुमारी आदि प्रमुख भूमिका में हैं।
