- VPS कंप्यूटर संस्थान में डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न
- 50 छात्र- छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया
बेगूसराय | आज की डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर बनने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम कंप्यूटर शिक्षा है। अब तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सबकुछ हो रहा है और वीपीएस कंप्यूटर AI तकनीक से युक्त है। सूचना तकनीक के इस युग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ये बातें गुरुवार को VPS कंप्यूटर, इंस्टीट्यूट ऑफ आइटी एंड मैनेजमेंट, बेगूसराय के निदेशक वीएन ठाकुर ने कही। मौका था संस्थान में डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के फेयरवेल सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का। इस अवसर पर कोर्स पूरा करने वाले करीब 50 छात्र- छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया।
सबसे अधिक रोजगार देने वाला सेक्टर है IT : प्राचार्य
संस्थान के महाप्रबंधक सह प्राचार्य ललन कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी कभी संस्थान से दूर नहीं होते। जब भी उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, वी.पी.एस. परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। वर्तमान परिपेक्ष्य में IT सेक्टर सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। जो भी छात्र BCA करते हैं उन्हें रोजगार का अवसर ज्यादा और जल्दी मिलता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण कुमार शांडिल्य, गोविंद कुमार, मुरारी कुमार, निशा कुमारी और रोहित कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
