- U-11 में ब्वायज एंड गर्ल्स दोनों वर्ग के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- इंट्री की अंतिम तारीख 6 जून, 500 रुपए प्रवेश शुल्क
बेगूसराय | ऑल बिहार चेस एसोसिएशन से संबंद्ध बेगूसराय शतरंज अकादमी की ओर से 9 से 12 जून तक राज्य स्तरीय U-11 ब्वायज एंड गर्ल्स शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को दून पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में बेगूसराय शतरंज अकादमी के अध्यक्ष समीर शेखर, उपाध्यक्ष सह आर्गेनाइजर सचिव मुकेश कुमार, अकादमी सलाहकार संजीव कुमार, संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा एवं दून पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जीके सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर में खेला जाएगा।
U-17 और U-25 का हो चुका सफल आयोजन
अकादमी सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल संचालन की पूरी जिम्मेदारी दून पब्लिक स्कूल ने ली है। बेगूसराय शतरंज अकादमी ने इससे पूर्व वर्ष 2007 और 2008 में U-17 और U-25 का सफल आयोजन किया था। संजीव कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में दोनों वर्ग से टॉप टू खिलाड़ियों को U-11 नेशनल टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
