- बेहतर कार्य के लिए महाप्रबंधक ने सभी मंडलों को वितरित किए
हाजीपुर | रेलवे महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल के Anti Human Trafficking Unit को बेहतर प्रदर्शन के लिए 8 बोलेरो, 22 कैमरा एवं 44 मोबाइल फोन प्रदान किए। मौके पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार तथा मुख्य सुरक्षा आयुक्त भी मौजूद थे।
बेहतर प्रदर्शन के कारण फंड मिला था : मानव तस्करी के विरुद्ध किए गए कार्यो को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से रेलवे सुरक्षा बल की गठित मानव तस्करी के विरुद्ध इकाई (Anti Human Trafficking Unit-AHTU) के बेहतर प्रदर्शन के लिए फंड प्रदान किया गया था । इस फंड का उपयोग करते हुए ये सामग्रियां खरीदी गई थीं।
किस मंडल को क्या और कितना मिला : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 8 बोलेरो में से दानापुर, धनबाद, सोनपुर तथा डीडीयू को 1-1 तथा समस्तीपुर एवं मुख्यालय को 2-2 गाड़ी तथा 22 कैमरों में से दानापुर को 2, धनबाद को 6, सोनपुर को 4, डीडीयू को 4 एवं समस्तीपुर को 6 कैमरों का वितरण किया गया। इसी तरह 44 मोबाइल फोन में से दानापुर को 4, धनबाद को 11, सोनपुर को 8, डीडीयू को 8, समस्तीपुर को 11 तथा मुख्यालय को 2 मोबाइल फोन का वितरण किया गया।
