- 24 मई की रात हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह का हथियारबंद अपराधियों ने किया था अपहरण
- पिता ने सरपंच के पति डब्ल्यू यादव समेत 11 लोगों को किया था नामजद
- कोर्ट के आदेश पर नामजद आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू
बेगूसराय | साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव से अपहृत हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह उर्फ विकास का शव गुरुवार को मुंगेर में गंगा नदी के पास से बरामद किया गया। हम नेता राकेश का अपहरण 24 मई की रात गांव में ही एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने कर लिया था। राकेश साह की हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि राकेश साह का शव मुंगेर के सीताचरण दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे मिला। बालू खोदकर शव को निकाला गया। मुंगेर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मुख्य आरोपी समेत सभी नामजद फरार हैं।
आरोपितों के घर चला बुलडोजर : अपहरण की घटना के बाद एसपी मनीष ने टीमें गठित कीं। संदलपुर समेत आसपास के दियारा क्षेत्रों में अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 28 मई को 9 संदिग्धों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया गया। देर शाम पुलिस ने आरोपितों के घर पर बुलडोजर भी चला दिया था। कोर्ट के आदेश पर नामजद आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
24 मई को हुआ था अपहरण : बताते चलें कि 24 मई की रात संदलपुर गांव निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र और हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह उर्फ विकास को गांव के ही कुख्यात अपराधी डब्लू यादव और उसके लगभग एक दर्जन हथियारबंद साथियों ने उनके घर के पास से अगवा कर लिया।
