- 24 मई को हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश का अपराधियों ने किया था अपहरण
- घटना के पांच दिन बाद मुंगेर में गंगा किनारे बालू में दबा शव मिला
नोएडा/बेगूसराय | बेगूसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास कुमार हत्याकांड मामले में फरार चले एक इनामी हत्यारोपी राजीव यादव को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी मंगलवार को हुई। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने सहयोग मांगा था। आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम था। मुख्य आरोपी डब्लू यादव अब भी फरार है। मामले में अब तक 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
केआरबीएल चावल मिल के पास दबोचा : अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा के निर्देश पर नोएडा के उप-पुलिस अधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने केआरबीएल चावल मिल (खेड़ा धर्मपुरा, थाना बादलपुर) गौतमबुद्ध नगर से आरोपी राजीव यादव को गिरफ्तार किया। इस संबंध में साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि राजीव यादव के दिल्ली एनसीआर में छिपे रहने का इनपुट मिला था। वहां से रिमांड पर लेकर आरोपी को साहेबपुर कमाल थाना लाया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Zero Tolerance Against Crime –@uppstf व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जनपद बेगूसराय, बिहार में अपहरण कर हत्या की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है। #WellDoneSTF #WellDoneCops pic.twitter.com/cxM2w7xblS
— UP POLICE (@Uppolice) June 10, 2025

पूछताछ में कहा- शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद : गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी राजीव यादव ने बताया कि वह डब्लू यादव (भाई का साढू) और गौरव के साथ 24 मई को शराब पी रहा था। उसी दौरान एक शराब विक्रेता से गौरव और डब्लू यादव की कहासुनी हो गई। शराब विक्रेता ने अपने साथी हम नेता सह बीस सूत्री सदस्य राकेश उर्फ विकास को मौके पर बुलाया। राकेश ने विवाद का विरोध किया तो राजीव यादव और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। शव को नदी किनारे रेत में दबा दिया।
इस मामले में अब तक क्या हुआ : 24 मई की रात संदलपुर गांव निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र और हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह उर्फ विकास को गांव के ही कुख्यात अपराधी डब्लू यादव और उसके लगभग एक दर्जन हथियारबंद साथियों ने अगवा किया। 29 मई को मुंगेर में गंगा किनारे लाश मिली। 28 मई को 9 संदिग्धों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया गया। पुलिस ने आरोपितों के घर पर बुलडोजर भी चला दिया था। अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी।
संबंधित खबर