Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

ABVP ने आयोजित की विन्देश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा

ABVP बीहट नगर इकाई की ओर से रविवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया।

बीहट (बेगूसराय) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बीहट नगर इकाई की ओर से रविवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में हुई। परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार ने कहा कि अभाविप ‘लौहपुरुष’ के विचारों पर चलते हुए छात्र शक्ति को रचनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र शक्ति में बदलने का कार्य कर रही है। इस परीक्षा में 200 विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक हिमांशु कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनना भी गर्व की बात है। छात्र भविष्य में संगठन से जुड़कर व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं। क्योंकि विद्यार्थी परिषद का नारा छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है।


ज्ञान-शील-एकता को चरितार्थ कर रहे : पुरुषोत्तम

भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के महीनों मेहनत व विश्वास के कारण ही इतने अधिक विद्यार्थी परीक्षा में प्रतिभागी हुए। ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र पर चलने वाला सबसे बड़ा छात्र संगठन आज छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने के लिए बढ़ रहा है।

पुरस्कार कब और क्या मिलेगा : अमित ठाकुर ने कहा कि 6 जुलाई को बीहट नगर इकाई की ओर से महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन पुरस्कार वितरण होगा। प्रथम आने वाले को 2500 नकद, द्वितीय को 1500, तृतीय को 1100 रुपए दिया जाएगा। प्रथम 50 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!