पटना | मंगलवार को दिल्ली से पटना आ रही Air India की फ्लाइट संख्या AI-0407 में अचानक अफरा-तफरी मच गई। विमान में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को तेज झटके लगे। यात्री डर के मारे चिल्लाने लगे। एक महिला पैसेंजर शौचालय से निकलते समय कॉरिडोर में गिर गई।
फ्लाइट ने एक घंटे की देरी से भरी उड़ान : फ्लाइट संख्या AI-0407 ने करीब एक घंटे की देरी से दोपहर 2:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी। विमान जैसे ही एक घंटे की उड़ान पूरी कर चुका था, सीट बेल्ट संकेत बंद कर दिए गए थे और यात्रियों को वॉशरूम का उपयोग करने की अनुमति दे दी गई थी। क्रू-मेंबर्स जलपान वितरित कर रहे थे, तभी अचानक विमान में झटके महसूस होने लगे। झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सीट के ऊपर लगे लगेज बॉक्स का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। कुछ क्रू-मेंबर्स भी असंतुलित हो गए।
पायलट ने तत्काल स्थिति संभाली : पायलट ने तत्काल स्थिति को संभाला और कुछ ही समय में हालात सामान्य कर दिए। बाद में पायलट ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए क्षमा याचना भी की। यात्रियों में से एक अभय कुमार भारती ने बताया कि वे वर्षों से हवाई यात्रा कर रहे हैं, लेकिन ऐसा डरावना अनुभव पहले कभी नहीं हुआ। विमान शाम 4:10 बजे पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा।
1 thought on “दिल्ली से पटना आ रही Air India की फ्लाइट में लगे झटके”
शुक्र है कि सब सम्भाल लिया गया और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ।