बेगूसराय | राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर तेघड़ा के काजीरसल गांव में आरडीएस डेंटल केयर की ओर से नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। डेंटल सर्जन डॉ. गीता कुमारी ने सैकड़ों मरीजों के दांतों का परीक्षण किया। डॉ. गीता कुमारी ने कहा कि आजकल अभिभावक सुबह में बच्चों को बिस्किट, चाय, चिप्स, कुरकुरे आदि पैकेट फूड खाने को देते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। इससे न सिर्फ दांत की बीमारी होती है बल्कि कई अन्य बीमारियां होने लगती हैं। इसलिए बच्चों को घर का बना हुआ खाना ही दें।
डेमो के जरिए ब्रश करने की तकनीक बताई : दंत परीक्षण के उपरांत काली मंदिर परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. गीता लोगों को दांतों के बीमारियों के प्रति जागरूक किया। डेमो के माध्यम से सुबह और रात में सही तरीके से दो मिनट तक ब्रश करने की तकनीक लोगों को बताई। कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मुंह और दांत का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। यदि दांत में गंदगी व इंफेक्शन रहेगा तो वह भोजन के माध्यम से पेट में चला जाएगा। जिसके बाद पेट संबंधित रोग होने लगेगा।
कैंप में इस रोग से ग्रसित मरीज पाए गए : कैंप में जांच कराने आए अधिकतर मरीज जिंजिवाइटिस, पेरियोडोंटाइटिस, मसूड़ों में खून आना, दांताें में सड़न, दांत दर्द, पायरिया, मसूड़े में सूजन, मुंह में फोड़ा आदि रोग से ग्रस्ति थे।
