Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

विद्यार्थियों में पेशेवर क्षमता विकसित करेगा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग Training Programs

GGIMS बेगूसराय में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के अंतर्गत छह दिवसीय विशेष अपस्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ किया गया।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की ओर से CSR के तहत कार्यक्रम
  • छह दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS) बेगूसराय में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की प्रमुख कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल “महिंद्रा प्राइड क्लासरूम” के अंतर्गत छह दिवसीय विशेष अपस्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन GGIMS की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा झा, संस्थान के IQAC समन्वयक प्रो. (इं.) मुरारी कुमार तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा झा ने कहा कि इस प्रकार के व्यावहारिक एवं करियर उन्मुख प्रशिक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

सॉफ्ट स्किल्स एवं जीवन कौशलों की भूमिका के बारे में बताया
कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स एवं जीवन कौशलों की भूमिका, व्यावसायिक दुनिया की अपेक्षाएं, और संचार कौशल की महत्ता पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अगले पांच दिनों में लाइफ स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स, इंटरव्यू स्किल्स, टीम वर्क, टाइम मैनेजमेंट, ग्रूमिंग, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन (GD), एक्सटेम्पोर इत्यादि विषयों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण अवधि 40 घंटों की होगी।

मील का पत्थर साबित होगा यह प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की न सिर्फ कौशल वृद्धि करेगा बल्कि उन्हें आत्म-विश्वासी, जागरूक और प्रोफेशनल बनाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रों की प्रगति का मूल्यांकन पूर्व एवं पश्चात मूल्यांकन (Pre & Post Assessment) के माध्यम से किया जाएगा। IQAC समन्वयक प्रो. (इं.) मुरारी कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण GGIMS के छात्रों के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!